इस भारतीय के पास है दुनिया की सबसे महंगी मानी जाने वाली Bugatti Chiron कार। दुनिया में महज 100 लोगों के पास ही है ये कार।

विदेशों में रहने वाले भारतीयों को लग्जरी कारों का बड़ा शौक होता है। हालांकि, बात जब बुगाटी कंपनी की सुपरकारों की आती है तो इसके इंडियन ऑनर्स की संख्या घटकर कुछ ही लोगों तक सीमित हो जाती है। दरअसल, बुगाटी कारों की कीमत 11-12 करोड़ रुपये से शुरू ही होती है और कई ऐसे भारतीय हैं, जिनके पास 10-12 करोड़ रुपये की बुगाटी है, लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि अमेरिका में रहने वाले मयूर श्री नामक एनआरआई के पास बुगाटी शिरॉन सुपरकार है, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है।

मयूरश्री के पास लग्जरी कारों का काफिला मयूर श्री को बुगाटी रखने वाला इकलौता भारतीय माना जाता है और इसके लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये से ज्यादा चुकाए हैं। मयुरश्री ने अपने पापा को गिफ्ट के तौर पर यह सुपरकार दी थी। बाद बाकी उनकी गैराज में लैम्बोर्गिनी, एस्टन मार्टिन, पोर्श, मैक्लॉरेन, रॉल्स रॉयस समेत दुनियाभर की प्रमुख लग्जरी कारें हैं। मयूर श्री रियल स्टेट कारोबारी हैं। अमेरिका शिफ्ट करने से पहले अफ्रीका में प्रसिद्धि थी और वहां भी उनका काफी कारोबार है।

क्या है इस कार की खासियत:- बुगाटी शिरॉन सुपरकार दुनियायर में सिर्फ 100 लोगों के पास है। यह काफी पावरफुल सुपरकार है, जिसमें 8.0 लीटर का क्वॉड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन लगा है और 1600 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बुगाटी शिरॉन की टॉप स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटे की है और आप महज 2.3 सेकेंड में इसे 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ा सकते हैं। इस सुपरकार के लुक और फीचर्स भी ऐसे हैं वर्तमान समय में यही कार सुपरकार कहलाने के योग्य है।

You May Also Like

More From News 24 Uttar Pradesh