सबसे छुपा था ,अंबानी परिवार का यह राज खुलते ही सब चौंक गए ।

अंबानी परिवार के पास एक से एक बढ़कर राज रहे है, इसी तरह के राज के बारे में आज हम अपने पाठकों को बताने जा रहे हैं।

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बारे में सभी अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे। कि इन भाइयों के बीच शुरुआत में अनिल अंबानी को ही प्राथमिकता मिली थी।

धीरूभाई अंबानी भी अनिल को ही पसंद करते थे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों भाइयों के अलग होने के बाद अनिल अंबानी का कारोबार गिरता चला गया और स्थिति यह है कि आज उनके पास फूटी कौड़ी तक नहीं है।

लेकिन उनका बेटा जय मुकेश अंबानी जिस तरह का शानो शौकत का जीवन बिताता है शायद आपको इसके बारे में अंदाजा तक नहीं होगा ,आइए जानते हैं।

जबरदस्त है कार कलेक्शन

अनिल अंबानी के बेटे Jai Anshul Ambani के पास लग्जरी कारों का जखीरा है जिसमें रोल्स रॉयस फैंटम शामिल है।

इन गाड़ियों पर पेंट भी हाथ से ही किया जाता है इनकी कारीगरी का पूरी दुनिया में कोई जवाब नहीं है।

लैंबॉर्गिनी गलार्डो भी खरीदी

जय अंशुल अंबानी के लग्जरी कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी गलार्डो ने जगह बनाई है जो स्पोर्ट्स कार , और इसकी रफ्तार का कोई भी मुकाबला नहीं है।

मर्सिडीज GLK 350 भी शामिल

जय अंशुल अंबानी के आलीशान गैराज में मर्सिडीज जीएलके 350 जैसी धाकड़ एसयूवी गाड़ी मौजूद है। जो इनकी पसंदीदा कारों में से एक मानी जाती है।

रेंज रोवर वोग सबसे ज्यादा पसंद

अंशुल के कार कलेक्शन में RANGE ROVER VOUGE लग्जरी SUV शामिल है जो इन्हें काफी पसंद है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका शानदार केबिन है। इस कार की कीमत लगभग ₹30000000 है।

बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस

कारों के अलावा जय अंशुल अंबानी के पास कई प्राइवेट जेट्स और हेलीकॉप्टर भी हैं, Bombardier Global Express XRS शामिल है। इस विमान की कीमत 311 करोड रुपए हैं।

बेल 412 हेलीकॉप्टर

अंशुल के लग्जरी कार और एयरक्राफ्ट कलेक्शन में बेल 412 हेलीकॉप्टर शामिल है जो दिखने में आलीशान लगता है।

You May Also Like

More From News 24 Uttar Pradesh