बरसाना में होली की धूम- प्रशासन पर भी जिम्मेदारियाँ अधिक

Estimated read time 1 min read

बरसाना होली 2023 : विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लठमार होली का आयोजन 28 फरवरी को होना है | होली मैं भाग लेने के लिए देश -विदेश से लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुचते हैं | ऐसे मैं कोई भी अवांछित घटना न हो, इसको लेकर प्रशासन को बहुत ही संजीदा रहना होगा |

ब्रज होली कार्यक्रम

बरसाने की लठमार होली लड्डू होली के बाद दूसरे दिन 28 फरवरी को मनाई जाएगी | फिर 1 मार्च को नंदगांव की लठमार होली होगी और फिर 3 मार्च को रंगभरी एकादशी के दिन वृंदावन की होली भी मनाए जाएगी.

यह है सम्पूर्ण ब्रज के रंगोत्‍सव का पूरा कार्यक्रम

  • 27 फरवरी बरसाना की लड्डू होली.
  • 28 फरवरी बरसाना लट्ठमार होली.
  • 1 मार्च नंदगांव की लठमार होली.
  • 3 मार्च रंगभरी एकादशी वृंदावन बांके बिहारी मंदिर.
  • 3 मार्च रंगभरी एकादशी श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर.
  • 4 मार्च गोकुल छड़ी मार होली.
  • 6 मार्च होलिका दहन.
  • 7 मार्च श्री द्वारकाधीश मंदिर होली.
  • 7 मार्च दुल्‍हेंडी.
  • 8 मार्च दाऊ जी का हुरंगा.
  • 9 मार्च बैठन का हुरंगा और गिडोह का हुरंगा.
  • 12 मार्च को रंग पंचमी के दिन होली का समापन होगा और होली का समापन रंगनाथ जी की होली के साथ होता है |

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि news24uttarpradesh.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You May Also Like

More From News 24 Uttar Pradesh