बरसाना नगर पंचायत चुनाव में गर्मजोशी का माहौल

Estimated read time 1 min read

बरसाना में निकाय चुनाव को लेकर गर्मजोशी का माहौल है | बरसाना के निवासी इस बार के चुनाव को लेकर बहुत उत्साहित नजर या रहे हैं | ज्ञातव्य है की इस बार बरसाना नगर की सीमा का विस्तार किया गया है और 10 जुड़े हुए गाँव को बरसाना सीमा में सम्मिलित किया गया है | इस बार बरसाना मैं 17 वार्ड सम्मिलित हैं | वोटिंग 4 मई को होनी है |

किसका चलेगा सिक्का

बरसाना नगर पचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों में उत्साह का माहौल है | हालांकि पार्टी सीटों के बटवारे को लेकर इस बार बहुत गहमा-गहमी रही | बीजेपी से भी स्थानीय कार्यकर्तों को सीट न मिलने से अच्छा खास रोस जनता में है | ऐसे में किसी निर्दलीय उम्मीदवार के सफल होने की आशंका जताई जा रही है | सूत्रों के मुताबिक बीजेपी का टिकट न मिलने की स्तिथि में बरसाना अध्यक्ष पद के प्रमुख उम्मीदवारों ने निर्दलीय नामांकन किया है |

बरसाना में चुनाव की स्तिथि को कवर कर रहे रिपोर्टर के अनुसार पूर्व चेयरमैन विमला देवी जिनका चुनाव चिन्ह जीप है, की स्तिथि बहुत मजबूत बताई जा रही है | अन्य उम्मीदवार भी अपनी विजय के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं |

सभी उम्मीदवारों ने अपनी चुनाव संबंधी गतिविधियां तेज कर दी हैं | लोगों से वोट के लिए संपर्क यात्राएं भी जोरों पर हैं |

बरसाना निवासियों का मानना है की किसी स्थानीय व्यक्ति को ही चेयरमैन का पद मिलना चाहिए जिससे की वह बरसाना के सर्वांगीण विकास के बारे मैं सोच सके | विकास इस निकाय चुनाव का प्रमुख मुद्दा है |

You May Also Like

More From News 24 Uttar Pradesh